Saturday, March 16, 2019

ब्रेकिंग न्यूज़ : पाकिस्तान के बालाकोट के बाद भारत ने किया चीन के शिविरों पर हमला

26 फरवरी को 'भारत' ने 'पाकिस्तान' के 'बालाकोट' में एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। जिसमें 300 से भी ज्यादा आतंकी मारे जाने का समाचार मिला था। भारत ने ये कार्यवाही 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर 'पुलवामा' में हुए हमले का बदला लेते हुए की थी। भारत ने इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 'म्यांमार‌' की सेना के साथ संयुक्त कार्यवाही में एक आतंकी गुट के दस शिविरों को बर्बाद कर दिया। 'म्यांमार‌' की सेना के साथ चलाये गए इस ऑपरेशन का नाम था 'सनराइज'। इस ऑपरेशन में चीन द्वारा समर्थित 'कचिन इंडिपेंडेंट आर्मी' एक और 'अरकान आर्मी' के शिविरों का निशान बनाया गया।
इस अभियान को 'भारत' और 'म्यांमार‌' की सेना ने दस दिन तक चलाया। चलाये गए अभियान में आतंकी समूह के दस ठिकानों को तबाह किया गया। अभियान में भारतीय सेना ने म्यांमार‌ की सेना को आधुनिक उपकरण मुहैया कराए। जबकि पड़ोसी देश की सेना ने भारी संख्या में अपने सुरक्षा बलों को तैनात किया। इस अभियान को भारत और 'म्यांमार‌' के बीच दोस्ती के रिश्ता को देखते हुए संयुक्त रूप से चलाया गया। भारत के 'कोलकाता' और 'म्यांमार‌' के सितवे के बीच आपस में जोड़ने वाले प्रोजेक्ट को आतंकी समूह निशान बना रहे थे। दोनों देशों की सेना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस अभियान को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment