Sunday, March 31, 2019

मिशन शक्ति के बाद ISRO ने EMISAT रक्षा उपग्रह किया लांच

मिशन शक्ति के बाद ISRO ने EMISAT रक्षा उपग्रह किया लांच: इसरो ने श्रीहरिकोटा से 28 अन्य उपग्रहों के साथ ईएमआईएसएटी रक्षा उपग्रह लॉन्च किया है। इसरो के PSLV-C45 ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी ढेर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जहां 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था,सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को किया ढेर।

मथुरा में हेमा मालिनी गेहूँ काटती नजर आई ,हुई ट्रोल,देखें तस्वीरें

मथुरा में हेमा मालिनी गेहूँ काटती नजर आई ,हुई ट्रोल,देखें तस्वीरें: मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में गेहूँ की फसल काटती हुई नजर आई।हेमा मालिनी ने ये तसवीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर अपलोड की

कल तक राम मंदिर बनाने के नाम पर वोट मांगने वाले आज भगवान राम को ही भूल गये : योगेशवर शर्मा

सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है, यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है। 




पंचकूला, 23 मार्च। आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा का कहना है कि कल तक राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी से बड़ी धोखेबाज, स्वार्थी, और देश विरोधी पार्टी इस देश में कोई और नहीं है। वह आज अपने आवास पर आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा  हल्के के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शशि महल, त्यागी मार्के ट जगाधरी रोड़ यमुनागनर में 2 अप्रैल को होने वाली बैठक की तैयारियों संबंधी अपने आवास पर बुलाई गई हल्के के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद करेंगे। बैठक में यमुनागनर में होने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। 

इस अवसर पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए यह पार्टी किसी भी हद तक गिर सकती है। यही वजह है कि अब जब उसे लग रहा है कि रामजी के नाम पर भी उन्हें वोट नहीं मिलने वाले तो वह अब राम मंदिर बनाने का मुद्दा छोडक़र देश के वीर सैनिकों के काम काज और उनकी शहादत पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बेशर्मी और क्या हो सकती है कि भाजपा ने पुलवामा के शहीदों और उसके बाद सर्जीकल स्ट्राईक  के नाम पर भी वोट बटोरने का प्रयास किया है, हांलांकि इससे पहले भी सेना यह काम करती रही है,मगर किसी भी राजनीतिक दल ने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काम इस लिए किया क्योंकि उसे इस बात का डर सताने लगा था कि उसके पांच साल के जुमलों, नोटबंदी और जीएसटी की मार से आहत लोग इस बार उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगे। इसी लिए उसने यह स्वांग रच उसका श्रेय लेने का प्रयास किया है। मगर देश व प्रदेश की जनता सब समझती है और उनके इस झांसे में आने वाली नहीं है। 

योगेश्वर ने कहा कि इस सम्मेलन से आम आदमी पार्टी  अंबाला लोकसभा हल्के के चुनाव का आगाज करेगी । इस सम्मेलन में बूथ इंचार्ज की नियुक्ति की जायेगी । आम आदमी पार्टी इस चुनाव में स्कूल, अस्पताल, किसानों, युवाओं, सैनिकों, मजदूरों, महिला सुरक्षा, बिजली पानी के मुद्दों पर चुनाव लडेगी । योगेशवर शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ही जब देश की जनता सीमा पर युद्ध लडऩे की तैयारी कर रहे थे तो भारतीय जनता पार्टी के लोग  बूथ पर तैयारी कर रहे थे। जब देश की जनता सैनिको के सम्मान में सडक़ों पर थे तो भाजपा के लोग बाइक रैली कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही इस समय सबसे बड़ी देशद्रोही पार्टी है जो सैनिको के नाम पर राजनीति करती है। अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ काण्ड किये है और हम उसके द्वारा किये गये इन कांडों को जनता तक लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश के भाई चारे का नाश कर दिया, लोग न तो अपनी बेटी को बचा पा रहे है न ही पढ़ा पा रहे हैं, खुद को चौंकीदार कहने वाले भाजपा नेता चौकीदार नहीं कमिशनखोर बने हुए हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के ये झूठे चौकीदार यमुना का  रेत खा गये, अरावली खा गये , खदान खा गये , प्रदेश का भाईचारा खा गये।  

शर्मा  ने आगे कहा कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सस्ती बिजली , फ्री पानी , प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल, अच्छे सरकारी अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री दवाइयां व टेस्ट , गरीबों का प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री इलाज , शहीद जवान के परिवार को देश में सबसे ज्यादा 1 करोड़ की आर्थिक मदद, किसान को फसल बर्बादी पर 20 हजार रूपये एकड़ मुआवजा दे सकती है तो भाजपा ऐसा क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि सिर्फ नारों से जनता का पेट नहीं भरता है , लोगों को रोटी चाहिए , रोजगार चाहिए । आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा से प्रदेश को बचाना जरूरी है इसके लिए जनता को जुमलों की झूठ से बाहर निकालना होगा। बैठक में आप पंचकूला के प्रधान सुशील  मैहता, पंचकूला व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान सुरेंद्र राठी जिला सचिव बिट्टू सदाना, कालका प्रधान ईश्वर सिंह कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा, विकास शर्मा, आर्य ,मनप्रीत ङ्क्षसह व सन्नी ने भी अपने विचार रखे।

शादी के लिए तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा लेकिन…

शादी के लिए तैयार हैं सोनाक्षी सिन्हा लेकिन…: कलंक मूवी की प्रमोशन के लिए एक टीवी शो में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा से शादी के बारे में किया गया सवाल। शादी के लिए तैयार हूं लेकिन सही

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त ,पायलट सुरक्षित

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त ,पायलट सुरक्षित: आज रविवार के दिन भारतीय वायुसेना का मिग 27 विमान राजस्थान के पोखरण के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस साल ये दूसरी दुर्घटना है जब भारत के मिग 27 विमान

Saturday, March 30, 2019

आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी एसडीएम को धमकी

आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी एसडीएम को धमकी: बिहार के बक्सर से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चौबे आचार संहिता के उल्लंघन के बाद एसडीएम पर भड़के। अधिकारी को दी जेल में डालने की हिम्मत की धमकी

आर्टिकल 370 के साथ ही भारत के जम्मू-कश्मीर के साथ रिश्ते खत्म हो जाएंगे : महबूबा

आर्टिकल 370 के साथ ही भारत के जम्मू-कश्मीर के साथ रिश्ते खत्म हो जाएंगे : महबूबा: पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने शनिवार को चेतावनी देते देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 को खत्म करती है

अब रेल की पटरियां बची हैं उनपर भी लिखवा दो मैं भी चौकीदार:कन्हैया कुमार

अब रेल की पटरियां बची हैं उनपर भी लिखवा दो मैं भी चौकीदार:कन्हैया कुमार: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से लड़ रहे हैं चुनाव। आचार संहिता के उल्लंघन पर मोदी सरकार को घेरा।

बड़ी खबर:जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हमला

बड़ी खबर:जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हमला

Sunday, March 17, 2019

बीजेपी ने नहीं रखी अपने 2014 के घोषणा पत्र की लाज,लोगों को घर-घर जाकर बताएगी आम आदमी पार्टी

लोगों के बीच बीजेपी का पिछला  घोषणा पत्र लेकर जाएगी आम आदमी पार्टी हरियाणा

योगेश्वर शर्मा,अध्यक्षअंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में आप अपने साथ साथ भारतीय जनता पार्टी का पिछला घोषणापत्र भी लेकर जनता के बीच जाएगी। इसमें जहां पार्टी अपने घोषणापत्र के माध्यम से प्रदेश एवं इलाके की जनता से जो जो वह करना चाहती है का जिक्र करेगी, वहीं भाजपा द्वारा पिछले चुनावों के दौरान जनता से किये गये वायदों का उल्लेख करते हुए बताएगी कि उसने जनता से किये कौन कौन से वायदे पूरे नहीं किये और किसे किसे उसने जुमले की तरह सिर्फ लोगों को वहकाने के लिए इस्तेमाल किया। आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आप प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके द्वारा जनता से किये गये झूठे वायदों की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावों में प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था,मगर अंबाला लोकसभा हल्के में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही कोई नया उद्योग इस क्षेत्र में आया। बरोजगारों को रोजगार भत्ता देने की बात भी महज जुमला ही साबित होकर रह गई। इलाके में कोई भी नया अस्पताल तक नहीं खुला और जो पहले से खुले हुए हैं उनमें भी पूरी सुविधांए खासकर डाक्टर एवं दवाओं की भारी किल्लत है जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। पंचकूला जिले में कोई नया कालेज अथवा विश्वविद्यालय नहीं खोला गया। सरकारी स्कूलों की खस्ताहालत को भी पिछले पांच सालों में नहीं सुधारा गया। सांसद कटारिया भी मोदी की तरह सिर्फ जुमले और रागनियां ही सुनाते रहे हैं। क्षेत्र के पुराने उद्योगों की ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया, नये उद्योग लगाने तो दूर जो पुराने उद्योग चल रहे थे उनहें भी तालाबंदी की कगार पर ला दिया गया। उन्होंने कहा कि एचएमटी जोकि इस इलाके के लोगों की जीवन रेखा थी, वह आज इस सरकार की वजह से बंद हो चुकी है। उसके स्थान पर जो सेब मंडी का शिलान्यास करवाया गया था वह भी इलाके के लिए किसी भी तरह का लाभाादयक नहीं है क्येांकि इलाके में पहले से ही चल रही सेब मंडी कामयाब नहीं है। इसके आलावा अनाधिकृत कालेानियों के पुर्नावास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सबके आलावा राज्य का कर्मचारी वर्ग,किसान वर्ग, युवा वर्ग, छात्र वर्ग भी इस सरकार से अपनी अपनी मांगे मनाने के लिए सडक़ों पर ही आंदोलनरत रहा है और सरकार ने उनकी मांगे सुनने की बजाये उन पर लाठीचार्ज ही करवाया है। इतना ही नहीं आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का जो दिवाला पिटा है, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश्ेा आज महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में देश भर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता से यह वायदा करेगी कि वह लोकसभा में जहां जीतने पर राज्य के हितों की जमकर लड़ाई लड़ेगी, वहीं राज्य में सरकार बनने पर इन वायदों को दिल्ली की तर्ज पर पूरा भी करेगी।

Saturday, March 16, 2019

ब्रेकिंग न्यूज़ : पाकिस्तान के बालाकोट के बाद भारत ने किया चीन के शिविरों पर हमला

26 फरवरी को 'भारत' ने 'पाकिस्तान' के 'बालाकोट' में एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। जिसमें 300 से भी ज्यादा आतंकी मारे जाने का समाचार मिला था। भारत ने ये कार्यवाही 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर 'पुलवामा' में हुए हमले का बदला लेते हुए की थी। भारत ने इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 'म्यांमार‌' की सेना के साथ संयुक्त कार्यवाही में एक आतंकी गुट के दस शिविरों को बर्बाद कर दिया। 'म्यांमार‌' की सेना के साथ चलाये गए इस ऑपरेशन का नाम था 'सनराइज'। इस ऑपरेशन में चीन द्वारा समर्थित 'कचिन इंडिपेंडेंट आर्मी' एक और 'अरकान आर्मी' के शिविरों का निशान बनाया गया।
इस अभियान को 'भारत' और 'म्यांमार‌' की सेना ने दस दिन तक चलाया। चलाये गए अभियान में आतंकी समूह के दस ठिकानों को तबाह किया गया। अभियान में भारतीय सेना ने म्यांमार‌ की सेना को आधुनिक उपकरण मुहैया कराए। जबकि पड़ोसी देश की सेना ने भारी संख्या में अपने सुरक्षा बलों को तैनात किया। इस अभियान को भारत और 'म्यांमार‌' के बीच दोस्ती के रिश्ता को देखते हुए संयुक्त रूप से चलाया गया। भारत के 'कोलकाता' और 'म्यांमार‌' के सितवे के बीच आपस में जोड़ने वाले प्रोजेक्ट को आतंकी समूह निशान बना रहे थे। दोनों देशों की सेना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस अभियान को अंजाम दिया।