Sunday, March 17, 2019

बीजेपी ने नहीं रखी अपने 2014 के घोषणा पत्र की लाज,लोगों को घर-घर जाकर बताएगी आम आदमी पार्टी

लोगों के बीच बीजेपी का पिछला  घोषणा पत्र लेकर जाएगी आम आदमी पार्टी हरियाणा

योगेश्वर शर्मा,अध्यक्षअंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में आप अपने साथ साथ भारतीय जनता पार्टी का पिछला घोषणापत्र भी लेकर जनता के बीच जाएगी। इसमें जहां पार्टी अपने घोषणापत्र के माध्यम से प्रदेश एवं इलाके की जनता से जो जो वह करना चाहती है का जिक्र करेगी, वहीं भाजपा द्वारा पिछले चुनावों के दौरान जनता से किये गये वायदों का उल्लेख करते हुए बताएगी कि उसने जनता से किये कौन कौन से वायदे पूरे नहीं किये और किसे किसे उसने जुमले की तरह सिर्फ लोगों को वहकाने के लिए इस्तेमाल किया। आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आप प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके द्वारा जनता से किये गये झूठे वायदों की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावों में प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था,मगर अंबाला लोकसभा हल्के में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही कोई नया उद्योग इस क्षेत्र में आया। बरोजगारों को रोजगार भत्ता देने की बात भी महज जुमला ही साबित होकर रह गई। इलाके में कोई भी नया अस्पताल तक नहीं खुला और जो पहले से खुले हुए हैं उनमें भी पूरी सुविधांए खासकर डाक्टर एवं दवाओं की भारी किल्लत है जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। पंचकूला जिले में कोई नया कालेज अथवा विश्वविद्यालय नहीं खोला गया। सरकारी स्कूलों की खस्ताहालत को भी पिछले पांच सालों में नहीं सुधारा गया। सांसद कटारिया भी मोदी की तरह सिर्फ जुमले और रागनियां ही सुनाते रहे हैं। क्षेत्र के पुराने उद्योगों की ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया, नये उद्योग लगाने तो दूर जो पुराने उद्योग चल रहे थे उनहें भी तालाबंदी की कगार पर ला दिया गया। उन्होंने कहा कि एचएमटी जोकि इस इलाके के लोगों की जीवन रेखा थी, वह आज इस सरकार की वजह से बंद हो चुकी है। उसके स्थान पर जो सेब मंडी का शिलान्यास करवाया गया था वह भी इलाके के लिए किसी भी तरह का लाभाादयक नहीं है क्येांकि इलाके में पहले से ही चल रही सेब मंडी कामयाब नहीं है। इसके आलावा अनाधिकृत कालेानियों के पुर्नावास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सबके आलावा राज्य का कर्मचारी वर्ग,किसान वर्ग, युवा वर्ग, छात्र वर्ग भी इस सरकार से अपनी अपनी मांगे मनाने के लिए सडक़ों पर ही आंदोलनरत रहा है और सरकार ने उनकी मांगे सुनने की बजाये उन पर लाठीचार्ज ही करवाया है। इतना ही नहीं आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का जो दिवाला पिटा है, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश्ेा आज महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में देश भर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता से यह वायदा करेगी कि वह लोकसभा में जहां जीतने पर राज्य के हितों की जमकर लड़ाई लड़ेगी, वहीं राज्य में सरकार बनने पर इन वायदों को दिल्ली की तर्ज पर पूरा भी करेगी।

No comments:

Post a Comment