Saturday, June 22, 2019

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन बंदर ने पाकिस्तान के बालाकोट में मचाई थी तबाही

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन बंदर ने पाकिस्तान के बालाकोट में मचाई थी तबाही: जैश-ए-मोहम्मद आतंकी सगठन के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले का कोड ‘ऑपरेशन बंदर’ था। सेना जब की किसी मिशन को अंजाम देती है तब ऐसे ही मिशन का नाम और कोड दिया जाता है। वायुसेना के वरिष्ठ सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी भाषा को बताते हुए कहा,”बंदर का भारत की युद्ध संस्कृति में विशेष योगदान रहा है। महकाव्य रामायण में भी देखा देखा गया है ,जहां भगवान श्री राम के सेनाध्यक्ष हनुमान ने रावण की लंका में चुपचाप प्रवेश किया और राक्षस रावण की पूरी राजधानी को नष्ट कर दिया।”

No comments:

Post a Comment